प्रिय प्रवेशार्थियों एवम् अभिवावको !
यह जानकर मुझे अपार खुशी की अनुभूति हो रही है कि आप स्वंय एवम् आपके पाल्य इस महाविघालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने में रूचि रखते है। संभवतः ऐसा इसलिए हो रहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह महाविघालय अपनी साख को निंरतर बढ़ाने सफल है। महाविघालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त, उच्च शिक्षित , एवम् पूर्ण व्यवस्थित व अनुशासन युक्त प्रबंन्धतंत्र से परिपूर्ण है अतः हमारे महाविघालय में प्रवेश का वरण करके आपने सही निश्चय किया है क्योकि महाविघालय परिसर का वातावरण आपके श्रेष्ठ के किए अनुकूल माहौल प्रदान करेगा। महाविघालय प्रांगढ में आपके आगमन का स्वागत करता हूँ। नवागन्तुक प्रवेशार्थियों के प्रति अमृता सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलिज परिवार का और से मै विश्वास रखता हूँ कि वे कॉलिज की प्रतिष्ठा के अनुरूप आचरण करेंगें।
Copyright © A.S.M. Degree College. All Rights Reserved.
Designed by A & D Technology