मानव जीवन को विकसित करने के लिए शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा यह देश अपने हजारों साल का संस्कृति को संजो कर, एवं भविष्य में दुनिया के विकसित देशों के व्यक्तियों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकेगा। 21वीं शताब्दी में मानव, विज्ञान एंव प्रौघोगिकी द्वारा, ऐसी क्रान्ति लायेंगे जो कल्पना से परे होगा और मानव का दायरा इस संसार तक ही सीमित न रह कर बाह्य जगत से जुड़ेगा। हमारा निश्चय है कि हम विघार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र प्रदान करे, जो उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम एवं स्वावलम्बी भारतीय नागरिक के रूप में सुसज्जित करें। यह संस्थान ऐसे हों जो उत्तम शैक्षणिक आधारभूत संरचना और सर्वश्रेष्ठ संकाय के द्वारा छात्रों के ज्ञानोपार्जन के साथ अनुशासन व चरित्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें एवं अध्यापकगण, छात्र एवं छात्रायें इस शताब्दी के महायज्ञ में कदम से कदम मिलाकर बढ़े और अपने देश को अपने समय में ही विकसित देश के रूप में देखें।
मेरी शुभकामनायें !
सस्नेह,
Copyright © A.S.M. Degree College. All Rights Reserved.
Designed by A & D Technology