किसी भी राष्ट्र की सामाजिक समस्याओं के निदान व सामाजिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए समाज एवम पृत्येक कार्यशील व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक होती है। युवा देश के कर्णधार एवम देश के विकास को गति देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसके लिए उनमें अच्छी शिक्षा , संस्कार व अनुशासन का होना आवश्यक है। युवाओं को अनुशासित बनाने हेतु एवम् उनको सही दिशा देने के लिए उच्च शिक्षण संस्था का प्रयास सार्थक होता है। इसी परिकल्पना एवम् सोच को संजोकर फरवरी माह मे माता सरस्वती के जन्म दिवस वंसत पंचमी के दिन वर्ष 2005 में इस शिक्षण संस्था रुपी पौधे को रोपित किया गया। विगत वर्षों में निरंतर छात्र वृद्धि , महाविघालय का शत-प्रतिशत परिणाम, हमारे निष्ठावान कार्यरत प्राध्यापकों की सोच, अभिवावकों एवम् शुभचिन्तकों के सहयोग, छात्रों की लगन व कठिन परिश्रम का नतीजा है। महाविघालय के छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य एवम् संयमित सफल जीवन हेतु मेरी ढेर सारी शुभकामनाएँ ! साथ ही समस्त प्राध्यापकों , मित्रों एवम् शुभचिंतकों को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होने महाविघालय को वांछित दिशा दी।
Copyright © A.S.M. Degree College. All Rights Reserved.
Designed by A & D Technology