छात्र जीवन किसी भी मनुष्य के जीवन का वह पड़ाव होता है जिससे उसके जीवन की दिशा निर्धारित होती है। धनात्मक सोच रखने वाले छात्र का भविष्य में सफल जीवन जीते हैं। छात्रों को ऐसा बनने में जहाँ घर परिवार , समाज का योगदान होता है वहीं विघालय का वातावरण अपना अहम् महत्व रखता है। आज जनपद के महाविघालयों में अमृता सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलिज की साख दिनों प्रतिदिन बढती जा रही है इसका श्रेय महाविघालय के शत-प्रतिशत परिणाम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने से है जो महाविघालय का नाम रोशन करते हैं। विघार्थियों के भावी स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएँ।
Copyright © A.S.M. Degree College. All Rights Reserved.
Designed by A & D Technology